किशनगंज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर एकजूट हुए, भारत- नेपाल के सजग प्रहरी, कई अहम बिन्दुओं पर हुई चर्चा

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल की सीमा पर एकजूट हुए, भारत- नेपाल के सजग प्रहरी, जिनके साथ बंगाल के आला पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया । वहीं भारत नेपाल सीमाक्षेत्रों की निगेहवानी में डटे एस एस बी 41 बटालियन के द्वितीय सेनानायक ने इस बैठक की मेजवानी की ।

41 बी.एन. के भातगांव वी ओ पी में आने वाले लोकसभा चुनाव पर इस संयुक्त बैठक में नेपाल में शरण लिये किशनगंज के अपराधियों, एवं बंगाल में छुपे किशनगंज थाना के वांक्षितों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए वांक्षितों की सूचियों का आदान प्रदान किया गया । ताकि नेपाल और बंगाल में शरण लिये अपराधियों पर नकेल कसते हुए, इन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके ।

वहीं बैठक अन्य विषय इस प्रकार से थे :- अन्तरजिला अवैध रुप से रुपये पैसों का आदान प्रदान, 2- अवैध शराब की बरामदगी, 3- अवैध अग्नेयास्त्र/कारतूस की बरामदगियां, 4-गिरफ्तारी आदि संबंधित कार्यवाही, 5-मानव तस्करी, पशु तस्करी, आदि शामिल हैं । जिस विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गये । नेपाल में छुपकर बैठे महिला थानाकांड सं.38 /15 दि.22.06.15, भा.द.वि.की धाराऐं 376, 201, 323 के अभियुक्त अमेरुल उर्फ खैरकू, पिता मो.कासीम जो बिराटनगर, नेपाल के ग्राम डोरिया, थाना रंगैली में अपना आवास बदलकर रह रहे हैं । वहीं कोचाधामन थानाकांड सं.106/17 दि.20 .06 .17 में भा द वि की धाराऐं 395, 412 के अप्राथमिकी अभियुक्त अनारुल पिता स्व.मौलवी उर्फ महबूल ग्राम ब्लेनया थाना चकुलिया (नेपाल), कोढो़बाड़ी थानाकांड सं.99/12 दि.11.12.12 भा द वि की धाराऐं 323 ,364,341,302,201 एवं 34 के चार खतरनाक अपराधी क्रमशः माघु लाल राजवंशी पिता स्व. बच्चा, रामेश्वर राजवंशी पिता नामालुम, ओम प्रकाश पिता डोमा, सुरेश पिता दूर्गा राजवंशी ग्राम आमगाछी थाना गौरीगंज जिला झापा में रह रहे हैं । वहीं फतेहपूर थानाकांड सं.37 /13 दि.07.05.13 धाराऐं 341,323,324,332,353,307,34 के अभियुक्त पादो राजवंशी पिता स्व.दूनबहादुर राजवंशी, खजूरगाछी, वार्ड नं.01 थाना गौरीगंज, जिला झापा (नेपाल) और इसी थाने के कांड सं. 02/15 दि.20 .08 .15 आई पी सी की धाराऐं 353 ,323 ,307 ,504 ,34 के अभियुक्त देवन राजवंशी सा.खजूरगाछी, वार्ड नं.01 थाना गौरीगंज, झापा, नेपाल वांक्षितों की सूची में सम्मिलित है ।

जबकि किशनगंज जिला के किशनगंज आदर्श थाना कांड सं.148 /15 के अभियुक्त तजमुल उर्फ ताजू पिता आरीफ, 2- रहीम पिता असारु दोनो सा. बोमाबस्ती, थाना फांसीडुबा, (विधाननगर ओ पी) जिला दार्जिंलिंग (प.बंगाल), किशनगंज थानाकांड सं.479 /17 दि.09.09.17 भा द वि की धाराऐं 420 ,379 एवं बिहार माईनर एंड मीनरल समु.नियमावली 1972 रुल 40 (4 ,5 , 7 ,8) बिहार मिन.इलीगल माईनिंग एक्ट के अभियुक्त श्याम लाल वर्मण पिता नामालुम, ज्योतिर्मय कालोनी, थाना माटीगढ़ा (दार्जिलिंग), अविनेश बनर्जी पिता अरुण बनर्जी सा.न्यू मिलनपल्ली, रोड नं.04 ,वार्ड नं.25 थाना सिल्लीगुड़ी, जिला दार्जिलिंग और किशनगंज थानाकांड सं.457/17 दि.02.09 .17 धाराऐं 414 ,/34 भा द वि एवं 11 (1)(डी)पशु क्रूरता अधि.के अभियुक्त राम एकबाल राय पिता परमानंद राय सा.भुजियापानी थाना बागडोगरा जिला दार्जिलिंग जो यहां के वांक्षित होकर पच्छिम बंगाल में रह रहे हैं ।

गौरतलब है कि इस अहम बैठक में किशनगंज के एस पी कुमार आशिष दोनो मित्रराष्ट्रों के बीच कड़ी बनकर भारत का नेतृतव कर रहे थे तो मित्रराष्ट्र नेपाल का नेतृत्व एस पी, झापा भीम ढकाल एवं याम कुमार श्रेष्ठ, नेपाल पुलिस निरीक्षक कर रहे थे । वहीं दार्जिलिंग ग्रामीण डी एस पी प्रवीर मंडल, के साथ ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक आफताव अहमद, कुर्लीकोट एस एच ओ संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष गलगलिया मो.इकबाल इस बैठक की अहम कड़ियाँ थे । जहां मेजवानी कर रहे एस एस बी 41 बटालियन के द्वितीय सेनानायक जी सी पांडेय बी ओ पी भातगांव में मौजूद भारत नेपाल के मानचित्र का अवलोकन कराते, आवश्यक सूचना एस पी किशनगंज को देते देखे गये ।


Spread the news