मधेपुरा : कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया 

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर 70 वें गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, विभिन्न सरकारी कार्यालयों, पंचायत कार्यालयों, ग्राम कचहरी कार्यालयों, पैक्स कार्यालयों, थाना, ओपी उप स्वस्थ केंद्र, राजनीतिक दलों के कार्यालय परिसर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।

सुबह से ही स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी, झांकिया निकालकर देश के वीरों को याद किया गया। वही प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में, उपप्रमुख उमा देवी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में, पीओ अभिषेक आनंद ने मनरेगा कार्यालय में, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वेद प्रकाश गुप्ता ने हॉस्पिटल में, अध्यक्ष अनमोल प्रसाद यादव ने व्यापार मंडल परिसर में, डॉक्टर नंदलाल चौधरी ने पशु चिकित्सालय परिसर में, रामप्रसाद यादव ने एनपी इंटर कॉलेज परिसर में, बीईओ नवलकिशोर सिंह ने बीआरसी परिसर में, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कुमारखंड थाना परिसर में, थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने श्रीनगर थाना में, ओपीध्यक्ष रविकांत कुमार ने भतनी ओपी में, ओपीध्यक्ष रामनिवास चौधरी बेलारी ओपी में, बीएम रजत किरण ने एसबीआई सिकरहटी शाखा परिसर में, बीएम आशुतोष शरण शैलेश ने यूबीजीबी रामनगर महेश परिसर में, बीएम ए बी सिद्धकी यूबीजीबी शाखा रहटा में, बीएम श्याम कुमार ने सीबीआई शाखा टिकुलिया बाजार में, एचएम मो मोकिमउद्दीन सिंहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड में, उच्च विद्यालय रानी पट्टी टिकुलिया प्रभारी एचएम उमाकांत अमृतराज ने, चिकित्सा पदाधिकारी  डॉक्टर अब्दुल्ला जावेद ने एपीएचसी रहटा में, एएनएम  प्रीति कुमारी  एपीएचसी रामनगर महेश में झंडोत्तोलन किया। इसी तरह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघन भगत, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, लोजन प्रखंड अध्यक्ष  रतन कुमार अन्य द्वारा झंडा फहराया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया रेनू देवी, सरपंच श्यामा देवी, मनोज मोदी, रामतोनिया देवी, कामेश्वर यादव, खुर्शीद हयात, डा बिश्वबंधु बादल सभी ने पंचायतों के मुखिया और सरपंच ने पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, ग्राम कचहरी में राष्ट्रध्वज फहराया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार की नई शुरुआत जो वर्ष 2008 से निशुल्क शिक्षण संस्थान चला रही है वहां पर बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।


Spread the news