मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : 70 वें गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर शनिवार को प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थानो में तिरंगे को सलामी दी गई। राष्ट्रभक्ति गीतों से माहौल सराबोर रहा। स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तो कहीं झांकी और प्रभात फेरी निकाली गयी।
इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कार्यालय, नपं कार्यालय, थाना परिसर के अलावा केपी काॅलेज, पीएचसी, बीआरसी, व्यापार मंडल, व्याहुत पंचायत, चेम्बर अांफ, माड़वारी युवा मंच, गौतम शारदा पुस्तकालय में, मुरलीगंज पत्रकार संघ, बीजेपी कार्यालय, शहीद स्मारक में भी तिरंगा फहराया गया। वहीँ बीआर आक्सफोर्ड के निदेशक मानव सिंह, चिलड्रेन पब्लिक स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार सिंह, वेल्डन फ्यूचर के निदेशक अशोक वर्मा, एमपी स्कूल के निर्देशक मिथिलेश कुमार ने झंडातोलन किया। साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतो में मुखिया और शहरी क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूल में झंडोतोलन कर झांकी और कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी में बच्चों के द्वारा दुर्घटना से बचाव को लेकर हेल्मेट हेतु जागरूक किया गया।
वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुरलीगंज रेबेल ग्रुप के कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगे के साथ भव्य बाइक और घुड़सवार जुलूस निकाली गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया।
शहर में डेढ़ सौ मीटर का निकाला गया तिरंगा यात्रा
गणतंत्र दिवस के 70वें वर्षगांठ पर शहर के दुर्गा मंदिर परिसर से बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा दुर्गा मंदिर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्ग सिनेमा चौक, गौशाला चौक, मस्जिद चौक, काशीपुर, हरिद्वार चौक, गोलबाजार, मिड्ल चौक होते हुए पुन: दुर्गा मंदिर पहुंच यात्रा समाप्त हुआ।