किशनगंज/बिहार : पुलिस मुख्यालय, पटना (बिहार) के निर्देशानुसार, किशनगंज के एस पी कुमार आशीष ने इस विशेष छापामारी अभियान को लगातार जारी रखते हुए 24 जनवरी ’19 से अब तक कुल 27 लोगों की गिरफ्तारियां की है । जबकि जब्ती के रुप में 44.220 एम एल विदेशी शराब, 03 सेलफोन, 02 बाईक, 04 ओवर लोडेड ट्रकों तथा दो ट्रेक्टरों को जब्त करने में सफलता दर्ज कराई है ।
मात्र दो दिनों की सफलताऐं एवं लगातार मिल रही उपलव्धियां किशनगंज पुलिस के नेतृत्व को आदर्श स्थान दिलाती महसूस की जा रही है । पिछली उपलब्धियां निश्चित तौर पर किशनगंज पुलिस जिला के लिए सराहनीय एवं प्रशंसनीय साबित हो सकता है । जहां पांच थानाओं से कुल कांडों के ग्यारह ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है । जिसकी संलिप्तता जघन्य अपराधों में पायी गयी है । जिसमें मुख्यरूप से थाना बहादुरगंज ने दो, कोचाधामन से एक, ठाकुरगंज से पांच, फतेहपूर से दो और किशनगंज से तीन की गिरफ्तारियां कर जेल भेजे गये हैं ।
वहीं पहाड़कट्टा से तीन, कुर्लीकोट से दो, कोढो़बाड़ी से एक, टेढा़गाछ से दो, एवं पोठिया थाना से चार वारंटियों की गिरफ्तारियां कर न्यायिक प्रक्रियाओं को पूरे करने वालों के अतिरिक्त 16 लोगों को कांड सहित वारंट पर जेल भेजा जा चुका है ।
बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार किशनगंज पुलिस दिये गये लक्ष्यानुसार अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर होता दिख रहा है ।