सारण : पिटाई से वार्ड सदस्य की मौत, परिजनों ने किया गोविंदचक सड़क को जाम

Sark International School
Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार : सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदचक पंचायत स्थित डाबरागाछी निवासी वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य संजय पण्डित, पिता शिवबालक पण्डित को गोविंदचक पंचायत के ही पूर्व उपमुखिया सुनील सिंह पिता हरिचरण सिंह ने चुनावी रंजिश को लेकर गत मंगलवार को रास्ते मे घेरकर कुछलोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट किया था जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा था इसी बीच रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिये पीएमसीएच पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

वार्ड सदस्य की मौत होने की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों तथा परिजनों ने मृतक के शव को गोविंदचक मोड़ पर रखकर छपरा-हाजीपुर तथा गोविंदचक से पटना जानेवाली रोड को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया।

Sark International School

इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि चार आदमी मिलकर बड़ी बेरहमी से मारा है, जिससे वार्ड सदस्य की मौत हो गई है। जिसमे कृष्णा सिंह, राजेन्द्र भगत, श्यामबाबू भगत तथा कुछ अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। ततपश्चात गोविंदचक में नयागांव, पहलेजा ओपी तथा सोनपुर थाना की पुलिस पहुंची। मृतक के शव के पास परिजनों के रोते रोते बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक रोडजाम था।


Spread the news
Sark International School