मधेपुरा  : बालिका दिवस जिला प्रशासन द्वारा सेमिनार आयोजित

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को बालिका दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज बालिका दिवस है और आज का विषय है बेहतर कल के लिए महिला सशक्तिकरण का। इसका मतलब विकास से एवं समाज में बराबरी से कार्यों को करते हुए आप सभी बालिकाओं को आगे बढ़ना है। आगे उन्होंने कहा हमें समाज की कुरीतियों को दूर कर आगे बढ़ना है। शिक्षित होना है एवं इसमें जो भी बाधाएं आती हैं। उन्हें पूरे आत्मविश्वास के साथ दूर करना है। तभी बेहतर कल के लिए महिला सशक्तिकरण हो पाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि आज समाज में पुरुष के साथ साथ महिलाओं का भी बराबरी अधिकार है। हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है. अभी जो बच्चियां हैं वही कल की महिला बनेगी। घर को संभालने वाली गृहिणी भी बनेगी। अतः आप सब अपने पढ़ाई में आगे बढ़े, यही मेरी शुभकामना है और यह संकल्प ले कि बड़े होकर कोई ऐसा काम ना करे जो विवाद में पर जाएं।

 मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, डीईओ उग्रेस प्रसाद मंडल, डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, समाजसेवी गुड्डी देवी, जिला प्रशिक्षक स्काउट गाइड जयकृष्ण यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चियों का हौसला बढ़ाया।

 मौके पर विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बालिकाएं मौजूद थी।


Spread the news