दरभंगा :  लापरवाही से आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी, बीती रात फिर आग लगने से हुई लाखो की क्षति 

Spread the news

अलीनगर से मिथिलेश ठाकुर की रिपोर्ट

अलीनगर/दरभंगा/बिहार : ज़िला के अलग अलग क्षेत्रो से आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीती रात अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के।तुमौल गॉव में भी आग लगने की घटना हुई जिसमें 6 घर जल कर राख हो गया। वहीं 3 मवेशी भी आग की चपेट में आने के कारण जलकर मर गई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घटना देर रात तकरीबन दो बजे रात की है जब घर के सभी लोग सो रहे थे। घटना को लेकर अलीनगर राजस्व पदाधिकारी प्रणव झा ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के लहटा तुमौल पंचायत के तुमौल गॉव में बीते रात करीब 2 बजे घूर से आग लगी जिसमे 6 घर व तीन मवेशी जल गई है।

घटनास्थल पर निरक्षण किया गया। पीड़ित परिवार जोगिंदर पासवान पे0 साधु पासवान, विरजु पासवान पे0 जोगिंदर पासवान, राजेन्द्र पासवान पे0 स्व0 साधु पासवान, कन्हैया पासवान पे0 राजेन्द्र पासवान, सिबन पासवान पे0 साधु पासवान सभी साकिन तुमौल थाना बहेड़ा जिला दरभंगा के निवासी हैं। उधर घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर बीडीओ रितेश कुमार, बहेड़ा थाना, बहेड़ा स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर अपने अपने अनुसार मदद में जुट गए। साथ ही मुखिया राधेश्याम झा, उप प्रमुख बिरजू मंडल, ग्राम कचहरी सरपंच मृत्युंजय मृणाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।


Spread the news