मधुबनी : DM के निर्देश के बावजूद, नहीं हुआ बीडीओ को धमकी देने के मामले का खुलासा

Sark International School
Spread the news

नुरैन आलम
संवाददाता
मधुबनी

मधुबनी/बिहार : मधुबनी जिला के हरलाखी प्रख्णड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ के आवास परिसर में रात के समय कुछ अनजान व्यक्ति द्वारा आवास मे घुसकर धमकी देने के मामले का खुलासा नहीं होना आम लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि उक्त घटना को लेकर जिला पदाधिकारी ने सात दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को पत्र निर्गत कर घटना की शीघ्र उद्भेदन करने एवं प्रख्णड पदाधिकारी व कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद 12 दिन बीतने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं होने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। आम लोगों में चर्चा होने लगा है कि जब प्रख्णड विकास पदाधिकारी के साथ घटित घटना के उद्भेदन में इतना समय लग रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा।

गौरतलब है कि पिछले 12 तारीख को रात के करीब एक बजे हरलाखी बीडीओ मार्कण्डेय राय के सरकारी आवास परिसर में  कुछ शराबियो ने घुसकर धमकी दी थी। घटना को लेकर बीडीओ के द्वारा 13 की अहले सुवह मामले की जांचकर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था। इस संबंध में बीडीओ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर घटना की जानकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई थी। बावजूद घटना का उद्भेदन नहीं होना कानून व्यस्था के प्रति सवाल बन गया है।

इस बावत बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर दोषी व्यक्ति के विरुद कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


Spread the news
Sark International School