किशनगंज : हिरण सिंग के साथ कथित तस्कर गिरफ्तार

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार :  हिरण सिंग के साथ कथित तस्कर को पुलिस, एस एस बी और वन विभाग के कर्मियों द्वारा दबोचे जाने के साथ, एस एस बी पर उठाये जा रहे सारे सवाल सिरे से खारिज हो गये । जैसा कि बीते दिन जिलान्तर्गत दिघलबैंक थाना के हरुवाडंगा हाट पर गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्तरुप से 16 लाख रु.मूल्य के हिरण सिंघ को जब्त किया गया । जिसे किशनगंज से लेकर हरुवाडंगा हाट पहुंचे तस्कर दिलीप दास (35) स्व.सूरज दास , छगलिया, बेलवा थाना किशनगंज किसी को सिंघ हवाले करने के फिराक में था कि वह संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया ।

टीम में एस एस बी के सहायक सेनानायक संजीव कुमार, दिघलबैंक के तीन पुलिस पदाधिकारी, उप वनों के पदाधिकारी, मनोज उरांव, वनकर्मी बबलू यादव सहित एस एस बी निरीक्षक हिरेन्द्र कुमार सिंह मुख्यरुप से शामिल थे । जबकि दिघलबैंक कम्पनी मुख्यालय में 12 वीं बटालियन के सेना नायक एस सी नेगी,उप सेनानायक के सुन्दरम भी यहां मौजूद थे ।

बताते चलें कि तस्करों से मादक पदार्थ, हिरण सिंघ, नकली करैंसी, आदि की धरपकड़ को सीमावर्ती क्षेत्रों सहित अन्य जगहों पर सशस्त्र सीमाबलों द्वारा साजिश के तहत पकड़ किये जाने के आरोप काफी समय से लगाये जा रहे थे । जिसको लेकर एस एस बी पुलिस, एस एस बी, नारकोटिक्स टीम आदि के साथ संयुक्तरुप से अभियान चलाया जाता रहा है । पर इस बार एस एस बी, पुलिस के साथ संबंधित वनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे । जिससे आये दिन लगाये जा रहे आरोपों पर विराम लगता माना जा रहा है । हिरण सिंघों की तस्करी मामलों में एस एस बी ने पुलिस के सहयोग से कई बार बहादुरगंज में इसकी धरपकड़ कर चुकी है । जिससे तस्करों ने अपनी जगह बदलकर इस बार भारत नेपाल सीमा से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर हरुवाडंगा को चुना । जहां से एक तस्कर सहित हिरण के कीमती सिंघ को बरामद करने में सफलता मिली है । जिसकी पूछताछ से कई अहम सुरागों के मिलने की संभावना लगती है ।


Spread the news