कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित टिकुलिया बाजार चौक पर रविवार से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक भगैत सम्मेलन का समाापन सोमवार को कर दिया गया।
भगैत समापन सम्मेलन के दौरान सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के विभिन्न जगहों से 25 भगैत मंडली के द्वारा भगैत गायन की प्रस्तुति की गयी। सम्मेलन के दौरान रुदल पंजियार, सरिता पंजियार, लक्ष्मी यादव पंजियार, सुन्देश्वरी यादव पंजियार, देवन यादव पंजियार सहित अन्य पंजियार के द्वारा भव्य लोकगाथा भगैत गायन को सुनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
आयोजन समिति ने बताया कि एक वर्ष पूरा होने पर समापन के दौरान दो दिवसीय भगैत सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान लंगर की भी व्यवस्था की गई है। समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति से जुड़े पूर्व मुखिया अनमोल प्रसाद यादव, शिवनंदन यादव, रविन्द्र यादव, अमित कुमार अमन, सुरेश यादव, अशोक मंडल, प्रमोद मेहता, संतोष कुमार, अवधेश मंडल, भागवत यादव, कैलाश शर्मा, देवन यादव, लक्ष्मी यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।