मधेपुरा : NH 106 और SH 58 कि तीव्र गति से निर्माण की मांग और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ताओं का महाधरना

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में एन एच 106 वीरपुर से बीरपुर और एसएच 58 उदाकिशुनगंज से भटगामा कि तीव्र गति से निर्माण कार्य करने और बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने महाधरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में महागठबंधन के तमाम दलों के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली ने किया, वही संचालक का काम आलोक यादव और सह संचालक का काम युवा राजद अध्यक्ष रमन कुमार यादव ने किया।

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच 106 और एसएच 58 की बदहाली पर मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि वीरपुर से बीहपुर एनएच 106 की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। इन दिनों भी एनएच 106 पर उड़ती धूल से यहां के राहगीर और आमजन परेशान है। एन एच के मामले में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी कहा की उनको बैतरणी पार करने जैसा अनुभव हुआ। धूल के कारण लोग मुंह ढंक कर सफर कर रहे है । बिहपुर से लेकर बीरपुर तक के लोग त्राहिमान हो चुके हैं। बावजूद इसके एनएच 106 पर सरकार और जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि एनएच 106 से भी बदतर हालत एस एच 58 की हो गई है। जहां रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है यहां तक कि लोगों को अपनी जान गवानी पड़ जाती है। जबकि हिचकोले खाते यह सड़क का निर्माण हालिया दिनों में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास की बात तो दूर अन्याय के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है यहां के प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है आम जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार सहित अनुमण्डल मुख्यालय क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। लोगों को दिन दहाड़े गोली मार दी जाती है। कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट हो चुकी है। लोग भयाक्रान्त हो चुके हैं। कानून का भय अपराधियों के ऊपर से हट गया है। कई बड़े लोगों के सह पर अपराधी पल रहे हैं। अपराधियों पर जल्द नकेल नही कसी गयी तो लोग घर से निकलना छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि जब तक यह सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होगी और भ्रष्टाचार और अपराधीयों पर लगाम नहीं लगाया जाता है महागठबंधन के कार्यकर्ता संघर्षरत रहेंगे। कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां की जनता एनडीए गठबंधन की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

राजद जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव ने कहा कि सूबे की सरकार गूंगी, अंधी और बहरी हो गई है विकाश के नाम पर विनाश शुरू कर दिया है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल अपराध का चंबल बन चुका है। रोजाना हत्याओं का दौर जारी है प्रशासन और अपराधियों के गठजोड़ से आतंक मचाया जा रहा है भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। विकास सड़कों पर दम तोड़ती नजर आ रही है। भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि एनएच 106 और एसएच 58 लगभग लोग रोजाना सफर करते हैं हजारों वाहनों चलती है सरकार और प्रशासन के उपेक्षा का वर्षों से दंश झेल रही है सड़क दम तोड़ती नजर आ रही है सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं, दर्जनों काल के गाल में समा चुके हैं, बावजूद सरकार और प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रही है। अब सब्र नही संघर्ष करना हैं एनएच 106 एवं एसएच 58 की लड़ाई को जनांदलोन बनाना है।

लोजद प्रदेश महासचिव जय प्रकाश सिंह, लोजद जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर, मो सऊद आलम, लड्डू सिंह निषाद, हाजी अब्दुल सत्तार, जिप सदस्य अमन कुमार यादव, रालोसपा जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता, हम के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव कुमार सहनी और काँग्रेस अध्यक्ष खोखा सिंह, युवा राजद अध्यक्ष रमन कुमार याद, राजद महासचिव विकास चन्द्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य कांतलाल शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, आलोक यादव, मो सूरज, लोजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, मुन्ना कुमार राय, मृत्युंजय मेहता सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने सभा को संबोधित कर सरकार के प्रति गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर सरकार रोक लगाए, किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाए, डीजल अनुदान और फसल छति का भुगतान अति शीघ्र किया जाए, विकास योजनाओं एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए, अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो महागठबंधन के कार्यकर्ता इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन करने को बाद होगी।


Spread the news
Sark International School