नालंदा /बिहार । जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सर्वाहदी पंचायत मुखिया के घर पर साइबर ठगों ने शराब के नशे में धुत होकर दर्जनों गोली फायरिंग की । फायरिंग से घर के सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए घर में दुबके रहे। बताया जाता है कि करीब 6 की संख्या में साइबर ठग नशे में धुत होकर सरवाहदी पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी के घर पर हमला बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जाते वक्त मुखिया के घर के सभी लोगों को जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए ।
इस घटना के बाद मुखिया परिवार पूरे सहमे हुए हैं और किसी भी अनहोनी घटना से भयभीत है। मुखिया नूतन कुमारी के पति धर्मेंद्र कुमार के द्वारा थाने में एक लिखित बयान दी गई है । आसपास के लोगों का कहना है कि साइबर ठगों का आरोप है कि मुखिया पुलिस के लिए जासूसी का काम करता है और यह मुखिया पुलिस को साइबर ठगों की जानकारी देता है जैसा के आगे बताते चलें इन साइबर ठगों को पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार कर थाने पर ले गए थे लेकिन बाद में मामला को रफा-दफा करके इन लोगों को पुलिस ने रिहा कर दिया था। इसी से गुस्साए इन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।
जब इस घटना पर मानपुर थाना प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने इस घटना को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है । इस तरह पुलिस अपना दामन को बचा रही है। सच तो यह है कि यह घटना घटी है। साइबर ठगों के द्वारा मुखिया का धर पर धावा बोलकर फायरिंग की गई और धमकी भी दी गई है।