वैशाली : करहटिया बुर्जुग नहर का बांध ध्वस्त, किसानों ने किया फसल मुआवजे की मांग

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी के साथ शराफत खान की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव निवासी बाबुलाल राय के घर के समीप गोविंपुर उप शाखा नहर का बांध टुट जाने के कारण आस पास के इलाकों में तेजी से पानी फैलने लगी । जैसे ही स्थानीय लोगों द्वारा वनपाल को जानकारी मिली कि चेहराकलां गांव स्थित किवाड़ा को बंद करते हुए पानी की दिशा बदल दिया गया है। जिससे पानी की गति अवरुद्ध हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर तीसरी बार बांध टुटा है। तत्क्षण वनपाल ने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया। वनपाल द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व में भी मेरे मौजूदगी में चुहा के बिल के कारण अचानक  बांध टूट गया था।
नहर बांध टूटने से जलजमाव में डूबी फसल के मुआवजे की मांग किसानों ने की है। हलांकि गंडक प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों ने बीते रविवार की शाम ही जेसीबी से बांध बंधवा दिया है। करीब दस एकड़ में लगी गेंहूं , आलूू व तंबाकू की फसल को जलजमाव से काफी नूकसान पहुंचा   है। किसान खखन राय, ईश्वर राय, अनंतलाल राय,मूखलाल राय, मो.अताउल्लाह, हरेश राय, गुलाम रसूल सहित अन्य ने जिला प्रशासन से फसल मुआवजे की मांग की है।


Spread the news