वैशाली : आगामी 14 फरवरी को शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

Spread the news

मो० नदीम रब्बानी के साथ शराफत खान की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : शहर के संघ भवन परिसर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली का जोरदार धरना हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द शिक्षक सरकार को करारा जवाब देंगे।

`उन्होंने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को धरना के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत  कराया और शिक्षकों के समक्ष विस्तृत चर्चा की। जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने सरकार की दोरंगी नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतन तीन-तीन महीने रोक कर देना सरकार के दिवालियापन को दर्शाता है। आगामी 14फरवरी को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सभी शिक्षक नेताओं ने एक स्वर से सरकार विरोधी नारा लगाकर अपनी चट्टानी एकता के बल पर सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का संकल्प लिया ।

धरना के माध्यम से ससमय प्रतिमाह वेतन भुगतान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, अर्जितावकाश का लाभ,डीपीई उत्तीर्ण तिथि से लाभ देने, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति आदि सहित विभिन्न मांगो का पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार को समर्पित किया।

मौके पर महासंघ गोपगुट के सम्मानित अध्यक्ष राजेन्द्र राय,कमलदेव प्रसाद भगत, जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार,मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी), संयुक्त सचिव आनंद मोहन, ललित दास, राणा अभय कुमार,प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली, वकील राय, योगेंद्र राय, निशांत कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार विमल, अरूण कुमार, मोतीलाल पासवान, राघवेंद्र प्रसाद, जगदीप ठाकुर,मोहम्मद मुर्शिद आलम, मुन्ना रजक, संजीत कुमार, श्रीकांत सिन्हा, मोहम्मद दिलशेर अली,धर्मेन्द्र ठाकुर, सुधीर कुमार सुमन, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी वीणा, सुजाता सिंहा,बिन्दु कुमारी, उषा कुमारी, अनिता कुमारी, गायत्री कुमारी, सुधा कुमारी, सोनिया गांधी,सोगरा कमर अंसार आदि समेत सैकड़ो शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उत्पलकांत व संचालन महुआ प्रखंड अध्यक्ष अशरफी दास ने किया।


Spread the news