
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : विगत 12 जनवरी से चौसा के जनता हाइ स्कूल के मैदान में डॉ भीमराव अंबेडकर टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिस में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें बिहारीगंज, बिहपुर, आलमनगर, भवानीपुर, नवाटोल, खगड़िया, भागलपुर और चौसा की टीम शामिल थी ।
पहला लीग मेच, बिहारीगंज बनाम भागलपुर के बीच खेला जिस में बिहारीगंज की टीम विजय घोषित हुई, वहीँ दूसरा लीग मैच नयाटोला बनाम बिहपुर के बीच खेला गया, जिस में बिहपुर विजय, तीसरा लीग मैच चौसा बनाम आलमनगर के बीच खेला गया जिसमें चौसा विजय, चौथा लीग मैच खगड़िया बनाम भवानीपुर के बीच खेला गया जिस में खगड़िया को विजय घोषित किया गया।
इसके अलावा पहला सेमीफाइनल मैच बिहारीगंज बनाम बिहपुर के बीच खेला गया, जिम में बिहारीगंज ने बिहपुर को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया जबकि दूसरा सेमीफाइनल चौसा बनाम खगड़िया के बीच खेला गया, जिस में चौसा ने खगड़िया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
