दरभंगा  : आनंद कुमार सहित कई लोगों को नोमानी अवार्ड से नवाजा गया, वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के स्थापना पर डॉ आरजू को बधाई

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी चंदनपट्टी के अहाता में अल्फातमा एजुकेशनल ट्रस्ट के जेरे एहतमाम विवो हेलथकेयर दरभंगा के मदद से एक दर्जन लोगों को अवार्ड से नवाजा गया और उनकी पजीराई की गई। कार्यक्रम के दौरान में सुपर 30 के आनंद कुमार को अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें शाल, गुलदस्ता, तौसीफ सनद, पाग, मोमेंटो देकर इज्जत अफजाई की गई।

इनके अलावा ओवेदुर रहमान, विधायक डॉक्टर फराज फातमी, वसीम अहमद जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हायाघाट, डा अहमद नसीम आरजू डायरेक्टर अल हिलाल अस्पताल करमगंज, डॉक्टर अब्दुल मुसकीत खान मानु डिप्लोमा इंजीनियरिंग, मोहम्मद फैज अहमद प्रधानाचार्य B.Ed कॉलेज, कामरान मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर मंजरुल हक राही, डॉक्टर शाकिबा फरनाज एंजेल हाई स्कूल, बिजनेस पार्टनर शाहीद अतहर को नवाजा गया। आनंद कुमार के सादगी के बारे में शाहिद अतहर ने कहा कि उन्होंने अपने हजारों व्यस्तता के बावजूद सिर्फ एक कॉल पर मुलाकात के लिए वक्त निकाला।

इस दौरान उन्होंने विवो हेल्थकेयर से जुड़ी सरगर्मियों की जानकारी दी। इसके जवाब में उन्होंने टीम की तारीफ की। डॉक्टर एम एच नोमानी के याद में उनके लड़के डॉ एम आई नोमानी ने यह अवॉर्ड देने का कार्यक्रम किया है। जिनकी याद में आज पहला अवार्ड इस भरे कैंपस में ऐसे महानुभावो को दिया गया। मालूम रहे कि डॉक्टर एम एच नोमानी मिथिला यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के कंट्रोलर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति श्री केआर नारायणन ने उन्हें जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट का मेंबर बनाया था और मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य के पोस्ट से रिटायर किए थे।


Spread the news
Sark International School