मुजफ्फरपुर : पताही हवाई अड्डे को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर ऐयर पोर्ट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर जिले के पताही हवाई अड्डे को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर ऐयर पोर्ट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस दौरान पताही हवाई अड्डा परिसर मे ऐयर पोर्ट संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अनय राज उपाध्यक्ष दीनबंधु एव अन्य क्रान्तिकारीयो ने मुनडन कर विरोध जताया ।

मालूम हो कि पिछले आठ जनवरी को गजपा ओर वाई एस एस के कार्यकर्ताओ ने अर्थी जुलूस निकाला था, जो पताही से होते हुए समाहरणालय परिसर मे प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एव नगर विधायक सह नगर अवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा एव मुजफ्फरपुर लोक सभा के सांसद अजय निषाद का पुतला दहन किया गया था ।


Spread the news