प्राणप्रतिष्ठा सह रूद्री यज्ञ का शुभारंभ 21 जनवरी से

Sark International School
Spread the news

पटना के गौरीचक चंडासी में 21 जनवरी से 25 जनवरी तक भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों का जमावड़ा

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : पटना से सटे गौरीचक चंडासी में नवनिर्मित हर हर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो जाएगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को 3000 से ज्यादा श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होंगे । इसके लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है। गौरीचक पुनपुन नदी से कलश यात्रा प्रारंभ होकर फतुहा चंडासी रोड में चंडासी हर हर महादेव मंदिर में संपन्न होगी ।

 21 जनवरी से 25 जनवरी तक यज्ञ का आयोजन किया गया है । जहां प्रतिदिन संध्या में भोजपुरी के लोकप्रिय गायकों के द्वारा सांस्कृतिक आयोजन किया गया है । 21 जनवरी को भोजपुरी गायक गोलू राजा और बेबी काजल 22जनवरी को गायक आकाश मिश्रा व गायिका 23 जनवरी को गायक अमित उपाध्याय अंतरा प्रियंका सिंह 24 जनवरी को गायक सोनू सिंह व अमृता दीक्षित तथा 25 जनवरी को चर्चित गायक और अभिनेता अजीत आनंद और उनकी टीम के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 सांस्कृतिक संचालन समिति का प्रमुख बिग गंगा चैनल एंकर अनूप नारायण सिंह को बनाया गया है । सांस्कृतिक आयोजन में अरनव मीडिया के रिंकू सिंह, सतीश कुमार दास, अनुराग, समरूप और अनिल पाँल अन्नू, चिंतामणी सिंह का विशेष योगदान है ।
पटना गया मुख्य मार्ग पर पटना जीरोमाइल से 12 किलोमीटर की दूरी पर गौरीचक बाजार से सटे चंडासी में भव्य हर हर महादेव मंदिर का निर्माण हुआ है । 21 जनवरी 2019 से लेकर 25 जनवरी 2019 तक इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सह भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में अरनव मिडिया एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी के दर्जनभर से ज्यादा ख्याति प्राप्त कलाकार भजन प्रस्तुत करने के लिए आ रहे हैं ।


Spread the news
Sark International School