समस्तीपुर : हॉस्टल पर बमबारी, फायरिंग, महिलाकर्मी व संचालक की पिटाई के खिलाफ आइसा-इनौस ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : गुरूवार को जिला मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाना के आदर्शनगर मुहल्ला स्थित सीटी सेंट्रल स्कूल के हाँस्टल पर गत रात रंगदारी की मांग पर बमबारी, फायरिंग, संचालक संजीव पांडे, गार्ड व महिलाकर्मी की अपराधियों द्वारा पिटाई के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर आइसा-इनौस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर आदर्शनगर चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला जो मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए मुफस्सिल थाना के पास पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित भाकपा माले के अशोक राय, अरूण राय, मो० सगीर, आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, छात्रसंध महासचिव लोकेश राय, मनीष राय, अविषेक यादव, शाहबाज सुल्तान, रवि कुमार, राजू कुमार, दीपक यादव, प्रेम कुमार समेत अन्य छात्र-युवा नेताओं ने संबोधित किया।
अध्यक्षता करते हुए आइसा-इनौस जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा के मंदीर पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर संचालक बच्चे को तत्काल नहीं हटाये होते तो बमबार्डिंग और फायरिंग से बच्चे की लाशे बिछ जाती। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर संपूर्ण जिला में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। अपराधियों पर कारवाई के बदले पुलिस आवेदक पर दबाब डालकर केस मैनेज करने को कहती है। माले नेताओं ने कोचिंग-स्कूल संचालक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवियों आदि से आगे आकर घटना का विरोध करने की अपील की है, ताकि भविष्य में शिक्षाजगत पर हमला करने से पहले हमलावरों को सौ बार सोचना पड़े।

इस दौरान आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।


Spread the news