मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को मुख्यालय स्थित कला भवन के प्रांगण में टोला सेवक व तालीमी मरकज संघ की एक बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता संघ के कोसी प्रमंडल सह मधेपुरा जिला अध्यक्ष जयकृष्ण सरदार ने की । बैठक में संघ के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित हुए, बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पाँच सदस्य शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 04 अगस्त 2018 को 14 शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास पटना में वार्ता हुई ,वार्ता में मुख्यमंत्री हमलोगों की कई मांगो पर सहमती जताए, जिसमें मानदेय वृद्धि D.E.L.E.D (NIOS) के तहत प्रशिक्षण, मातृत्व अवकाश C.L, नियमावली संशोधन, E.P.F का लाभ, विद्यालय में ठहराव इत्यादि शामिल है, वहीँ सभी मांगों का पत्र विभाग द्वारा निर्गत करा दिया गया है। लेकिन हम लोगों को अभी तक प्रशिक्षण नहीं दिया गया।
कहा कि NIOS के द्वारा हमलोगों को प्रशिक्षण नहीं दिया गया तो हमलोग विभाग के विरुद्ध चरणवद्ध आंदोलन करेंगे । वहीँ 0 9 जनवरी 2019 के वार्ता में मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः मानदेय वृद्धि के लिए सहमति मिली है अगर हमलोगों के मानदेय में वृद्धि नहीं होती है , तो हमलोग 09 फरवरी 2019 को पटना में पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।
बैठक में उपस्थित प्रदीप सरदार, भूपेंद्र ऋषिदेव, योगेंद्र ऋषिदेव, शंकर ऋषिदेव, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, दिलीप गिरीश, शैलेंद्र, विजय, केवलकृष्ण कुमार, विजल, किशोर, नरेश, धीरज, राजकुमार, जयराम सहित अन्य मौजूद थे।