किशनगंज : “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ “कार्यक्रम की जागरुकता एवं व्यापक प्रसार की सीमावर्ती क्षेत्रों में धूम

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ “कार्यक्रम की जागरुकता एवं व्यापक प्रसार की सीमावर्ती क्षेत्रों में  काफी धूम मची  है। सूचना एवं, प्रसारण और गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर भारत नेपाल की सीमाओं पर अलख जगा रहा है । जिसका लाभ सीमावर्ती क्षेत्र के लोग उठा रहे हैं ।

कोलकाता से यहां आये कलाकारों ने कई तरह के कार्यक्रम , नुक्कड़ नाटक ,जादू दिखाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लोगों का दिल जीत रहे हैं । एक तरफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मजे हुए कलाकार तो भारत नेपाल सीमाओं की रक्षा में तैनात एस एस बी के जवान दोनो का सामुहिक प्रयास भारत सरकार के इस प्रयास को तीव्रगति देने में जुटे हैं । दिघलबैंक , सिंघीमारी कम्पनी के बाद टेढा़गाछ के माफीटोला में एस एस बी 12 वीं बटालियन ने इसका आयोजन कर कार्यक्रम समपन्न कराया । जिसमें एस एस बी के इन्सपेक्टर द्वय हिरेन्द्र कुमार सिंह , सरोज कुमार राम की सराहनीय भूमिका रही ।जिनके प्रयास से टीम के कलाकारों का भोजन ,आवास एवं समुचित सुरक्षा के बेहतर इन्तजाम की जिम्मेदारियां इन्हौने अपने कंधो पर उठा रखे थे ।

गौरतलब है कि समाजिक चेतना के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने में एस एस बी की भूमिकाऐं यहां 2001 से हमेशा सफलताओं की सीढ़ियों को लांघता आ रहा है । फिर चाहे राष्ट्रद्रोही ताकतों से लोहा लेने का विषय हो या फिर सेवा का अवसर ये कहीं से पीछे नहीं रहे हैं । जिसको लेकर इनके द्वारा समय समय पर समाजिक चेतना अभियान , पशु एवं मानव चिकित्सा , खेल कूद , प्राकृतिक आपदाओं में इनकी भूमिका पहले दर्जे की रही है । जहां भारत सरकार का स्वच्छता अभियान हो या फिर सरकारी संकल्प से जुड़े अन्य अभियान सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी लाभदायक साबित हो रही है ।


Spread the news