दरभंगा : मकर संक्रांति के अवसर पर विधायक ने दिया दही-चूड़ा भोज, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : राजनेताओं द्वारा रमज़ान के महीने में इफ्तार की दावत देना और मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुरा का भोज करना अब एक परंपरा बनता जा रहा है। आज इसी कड़ी में बहेरी प्रखंड के रासमणि उच्च विद्यालय निमैठी के प्रांगण में स्थानीय विधायक अमरनाथ गामी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के लिए दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया।

इस भोज में बहेड़ी व हायाघाट प्रखंड के सैकड़ों स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि समाजिक व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने दही-चूड़ा व तिलकुट का स्वाद चखा। लोगो को विधायक श्री गामी द्वारा कार्यकर्ताओं को स्वयं परोस कर खिलाए जाने से गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक अपने समर्थकों के साथ आगन्तुकों के स्वागत में सुबह से ही मुश्तैद थे। जाति-धर्म व दलगत भावना से उपर उठकर आयोजित इस कार्यक्रम का लोग प्रशंसा करते देखे गए।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा कि सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से इस अवसर पर भोज का आयोजन किया जाना आपसी भाईचारे के संदेश देने का परिचायक है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, जिला जदयू उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, उप प्रमुख साकीर अंसारी, जुगनू झा, रामशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रविंद्र यादव, बिरेन्द्र यादव, मो. मतीम, योगेंद्र राय, मो नूरएन, कौशल सिंह, अभिनब मुस्कान, अमरनाथ राय, जयशंकर झा, रुद्रानंद सिंह, राधारमण मंडल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School