मधेपुरा : “बीएनएमयू बचाओ-भविष्य बचाओ” आंदोलन का एक मात्र उद्देश्य विश्वविद्यालय को गहरी निद्रा से जगाना -संयुक्त छात्र संगठन

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को संयुक्त छात्र संगठन ने बीएनएमयू बचाओ-भविष्य बचाओ आंदोलन को और तेज करने को लेकर विवि परिषर में प्रेस वार्ता किया । प्रेस वार्ता में सहरसा और सुपौल के छात्र प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।

मौके पर छात्रनेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चूका है, छात्रों का शोषण और कुलपति की संवेदनहीनता चरम पर है । समान विचारधारा के सभी छात्र नेताओं ने प्रेस वार्ता में अपनी एकजुटता दिखाते हुए विश्वविद्यालय पर जमकर हमला बोला । छात्र नेताओं ने कहा की लोकतांत्रिक रूप से जारी आंदोलन का एक मात्र उद्देश्य विश्वविद्यालय को गहरी निद्रा से जगाना है । संयुक्त छात्र संगठन द्वारा विगत कई दिनों से छात्रहित, भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता, फर्जीवाड़ा सहित अन्य मुद्दों को लेकर मांगपत्र सौंपा था । लेकिन लगातार आश्वासन के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई । विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैया के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो आंदोलन को विवश हैं । छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा की वर्षों से लंबित प्रीपीएचडी परीक्षा, फर्जीवाड़ा और छात्र – छात्राओं का शोषण चरम पर है. वही टीपी कॉलेज में बीएड में बहाली में रोस्टर का पालन नहीं किया गया है । विभिन्न मौकों पर विश्वविद्यालय प्रशासन गर्ल्स हॉस्टल शुरू करने की बात करता रहा है । लेकिन अनेकों छात्राओं के आवेदन के बाद भी अभी तक छात्रावास को शुरू नहीं कराया गया है ।

 वहीं अपनी उपलब्धियों के पुल बांधने वाले कुलपति नए परिसर में शिफ्ट होने के एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है । विश्वविद्यालय प्रशासन के विगत दिनों प्रथम खंड और खंड दो के रिजल्ट में बड़ी संख्या में रिजल्ट पेंडिंग करना साजिश लगता है । विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की अपना प्रेस होने के बाद भी निजी प्रेस में काम करवाना जहां पैसों के दुरुपयोग को दर्शाता है । वहीं विश्वविद्यालय के अधिकांश कागजों पर लालू नगर अंकित नहीं होना विश्वविद्यालय के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है । वहीं छात्र नेताओं ने दूसरे चरण के आंदोलन को क्रमबद्ध करते हुए विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों और छात्रावास एवं चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से छात्र छात्राओं से संवाद आयोजित कर विश्वविद्यालय की खामियों से अवगत करवाने का निर्णय लिया गया ।

 सहरसा के छात्र प्रतिनिधि शाहनवाज आलम एवं सूपौल के छात्र प्रतिनिधि तबरेज आलम ने सम्मिलित रूप से कहा कि बीएनएमयू बचाओ भविष्य बचाओ आंदोलन का हमलोग समर्थन करते है और अगले दिन अपने-अपने गृहजिले में विभिन्न छात्र संगठनों के साथ बैठक कर वार्ता किया जायेगा, साथ ही नुक्कड़ सभा आयोजित कर छात्रों के साथ संवाद भी किया जायेगा ।

 प्रेस वार्ता में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव, टीपी कॉलेज काउंसिल मेंबर सोनू यादव, एलजेडी विवि अध्यक्ष रविशंकर कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, बीभीएम विवि अध्यक्ष मुन्ना कुमार, पीएस कॉलेज अध्यक्ष नीतीश यादव, छात्र लोजद उपाध्यक्ष शशि कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, आशीष बादशाह, रणवीर, छात्र राजद जिला सचिव बिट्टू कुमार, मणिकांत कुमार, अंकेश कुमार, रूपेश कुमार, ललटू, शिवनारायण ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे ।


Spread the news