दरभंगा : एसएसपी बाबू राम का नया अंदाज़, बिना सूचना के पहुँचे थाना, प्रभारी नदारद

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा के नए एसएसपी बाबूराम बिना सूचना के थाना पहुंच गए। प्राप्त सूचना अनुसार रविवार की शाम एसएसपी दल बल के साथ कुशेश्वरस्थान थाना पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। बिना सूचना के पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक को थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो सकी। वे गश्ती पर निकले हुए थे।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि रात्रि गस्ती और शराबियों पर कड़ी नजर रखी जाय। इससे पूर्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंच कर बाबा कुशेश्वरनाथनाथ का पूजा-अर्चना की। मौके पर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, अवर निरीक्षक नरेश पासवान सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।


Spread the news