सहरसा : 19 जनवरी को मुख्यमंत्री सहरसा में, पावरग्रिड का करेंगे शिलान्यास

Spread the news

राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिहौल गांव में पावरग्रिड मिथिलांचल ट्रांसमिशन लिमिटेड निर्माण कार्य  स्थल का कोसी प्रमंडलीय के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, सहरसा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सीडीओ शम्भूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने   निरीक्षण किया ,

मालूम हो कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल मुख्य मार्ग से सटे पूरब ओकाही – सिहौल पावरग्रिड मिथिलांचल ट्रांसमिशन लिमिटेड निर्माण कार्य का अगामी 19 जनवरी को शिलान्यास करेंगे। जानकारी अनुसार तीन सौ करोड़ की लागत से 38 एकड़ में बनने वाली इस पावरग्रिड का निर्माण कार्य स्वीटजरलैंड की एबीबी कम्पनी द्वारा किया जाएगा। ओकाही – सिहौल पावरग्रिड मिथिलांचल ट्रांसमिशन लिमिटेड कोसी प्रमंडल का पहला विधुत केंद्र होगा जहां से कोसी एवं मुंगेर प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया एवं बेगुसराय जिले समेत अन्य परिक्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति कि जाएगी। इस उपकेन्द्र से 14 सौ एमवीए विद्युत की सप्लाई होगी ।

निर्माण स्थल पर रविवार को डीआईजी सुरेश चौधरी, एसपी राकेश कुमार, एसपी रीडर संजय सिंह, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर एसडीओ संभुनाथ झा ने जायजा लिया। दूसरी ओर पावरग्रिड के वरिष्ट महाप्रबंधक ए के सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम के हुड्डा, महाप्रबंधक पी के सिंह, उप महा प्रबंधक सूर्य प्रकाश, मुख्य प्रबंधक एच के चंचल, प्रबंधक संजीव कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।


Spread the news