15 को मुंबई में होगा मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री का पहला मकर मिलन समारोह : कश्यप

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

भारतीय सिनेमा के एक सौ छह वर्षों से ज़्यादा के इतिहास में पहली बार मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े सदस्यों द्वारा बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले “मकर मिलन समारोह” का आयोजन अंधेरी वेस्ट के चार बंगला स्थित स्टूडियो नाइन परिसर में आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री का विकास करने हेतु एकजुटता प्रदर्शित करना है।

इन बातों की जानकारी बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप ने गुरुवार को दी।कश्यप ने कहा कि देश की कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में आज कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं किंतु मैथिली भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बावजूद इस सिनेमा इंडस्ट्री को संघर्ष से गुजरना पड़ रहा है किंतु यदि सिनेमाई लोगों का मुक्कमल प्रयास हो तो मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री भी संसार मे अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल करेगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मैथिली सिनेमा के “भीष्म पितामह” कहे जाने वाले वरिष्ठ अभिनेता सह निर्देशक मुरलीधर मिझार को एसोसिएशन द्वारा “दादा साहेब फाल्के फ़िल्म रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता फूल सिंह,मुख्य अतिथि मुरलीधर मिझार,विशिष्ट अतिथि के रूप में “चौहर” फेम फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज,”प्रेमक बसात” फेम निर्माता वेदांत झा,”लव यू दुल्हिन” फेम निर्देशक मनोज श्रीपति,”सस्ता जिनगी महग सिनुर” फेम दिग्गज अभिनेता राजीव सिंह,”सजना के अंगना में सोलह सिंगार” फेम सुपरस्टार एक्टर राहुल सिन्हा आदि उपस्थित रहेंगें।


Spread the news
Sark International School