किशनगंज : बहादुरगंज थानाध्यक्ष के कंसेप्ट पर लगी एस पी की मुहर  

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज के एस .पी .कुमार आशीष ने एक विशेष भेट में कहा है कि बहादुरगंज थानाध्यक्ष की सोच को जिले के सभी थानाओं में लागू किया जाऐगा । इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन मंगाये जा रहे हैं और पुलिस महकमा वायरलेस हेंड सेट से सुसज्जित होंगे ।

जैसा कि 2009 बैच के एस आई सुमन कुमार सिंह ने बहादुरगंज थाने का पदभार ग्रहण करते पत्रकारों से परिचय करते इस कांसेप्ट पर सबों की राय जाननी चाही । जिसे पत्रकारों ने बेहतर और अपराध नियंत्रण की दिशा में अच्छा पहल माना था । जिसको लेकर थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर आज के दिन सुदूर देहाती क्षेत्र झिंगाकाटा पंचायत के धीमटोला से इसके शुरुआत की योजना बनाई । जिसके लिए 20पंचायतों दस भाग और नगरपंचायत के 18 वार्डों को पांच, कुल 15 सेक्टरों में विभाजित कर दिया ।

एक सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी सहित वहां के मुखिया/वार्ड पार्षदों सहित अन्य प्रतिनिधियों को सेक्टर बना थाना के अधिकारों का विकेन्द्रीकरण कर मानिटरिंग अपने हाथ में सुरक्षित रखा । जिसके पीछे की सोच थी कि वारंट का वारंटियो की गिरफ्तारी, जमीनी विवादों का आपसी निपटारा, किसी भी अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही, लोगों को सुरक्षा देना, एवं अन्य प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाकर आमजनों के विश्वास को जीतना है । ताकि पुलिस और पब्लिक की बढ़ी दूरियों बिल्कुल कम किया जाना था । जिसे लागू करने एवं सेक्टर बुक “किशनगंज पुलिस आपके द्वार” का विमोचन यहां एस डी पी ओ डा. अखिले कुमार ने कर पूरे थाना को सेक्टर में बांटे जाने की शुरुआत की । जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा.अखिलेश ने बहादुरगंज थानाध्यक्ष के सोच की प्रशंसा की ।

भीड़भाड़ वाले धीमटोला में आयोजित सभा में कहा कि -किशनगंज पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है । इसके लिए केवल आपलोगों का सहयोग चाहिए । अपराधी को पीट पीट कर मार देना, बात पर सरकारी तथा लोक सम्पतियों को हानि पहुंचाना कानून के खिलाफ है । पूरे थाना को सेक्टर में बदले जाने से एक तरफ पुलिस पदाधिकारियों की कार्य सीमाऐं कम होगी तो अपराध और अपराधियों पर नजर रखकर कार्यवाही करने में आसानी भी होगी । साथ पूछे गये एक सवाल के जबाब में थानाध्यक्ष सुमन ने बतलाया कि -सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को एक डायरी दी जाऐगी, जिसमें कार्यों के मुताविक सेक्टर प्रभारी अपनी उपल्धियों को गिनाकर पुरष्कृत होंगे ।

उन्होने साफ तौर पर कहा कि -पूरे सेक्टर के जिम्मेदारों को एक वाट्सएप ग्रूप से जोड़ा जाऐगा । ताकि किसी घटनाओं, दुर्घटनाओं की सूचनाऐं सभी को एक साथ मिल सके एवं उस पर त्वरित कार्यवाही हो सके । अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कस, विधिव्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की कोशिशें कितनी कारगर होगी, यह सेक्टर प्रभारियों के क्रियाकलापों पर निर्भर करेगा ।

जानकार सूत्रों और विष्लेशकों के मुताविक यह सकारात्मक पहल है, जिसके दूरगामी परिणाम सामने आने की संभावनाएं प्रवल होती मानी जा रही है । जिससे प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपनी जांवाजी की मिशालें पेश कर पायेंगे । फिलवक्त बहादुरगंज थानाध्यक्ष की पहल पर पूरे जिला पुलिसबल की नजरें टिके होने की बातों का खुलासा ह़ोता नजर आने लगा है ।


Spread the news