मधेपुरा : ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नही हुए जनप्रतिनिधि, डीएम के निर्देश का खुलेआम उड़ा रहे हैं मजाक

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा 2019 चुनाव के दृष्टिगत प्रखण्ड मुख्यालय के कृषि भवन उदाकिशुनगंज में त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का प्रखण्ड स्तरीय ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केवल दो-चार त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि हीं उपस्थित हुए। उपस्थित बीरीरणपाल सरपंच ज्योतिष शर्मा, मंजौरा सरपंच देवेन्द्र कुमार, लक्ष्मीपुर पंचायत के सरपंच विपत पासवान ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा उदाकिशुनगंज प्रखण्ड कार्यालय से न तो किसी प्रकार का नोटिस जारी किया गया और न ही किसी भी माध्यम से कोई सूचना प्राप्त हुई और ना हीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्व से कोई जानकारी दी गई थी। जिस कारण एक भी जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं हुए। हमलोग भी रोजमर्रा के कार्य से बाजार आए थे आने पर जानकारी हुई कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को आज उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उपस्थित प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रशिक्षण के नाम पर अधिकारियों के द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के आदेश का उदाकिशुनगंज के अधिकारियों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का दृश्य

ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत 16 पंचायत के 16 मुखिया में से मात्र एक मुखिया अनिल मेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद थे। वहीं बाइस पंचायत समिति सदस्यों में से एक पंचायत समिति सदस्य अंसारुल खा मौजूद थे। प्रखंड के 16 सरपंचों में से मात्र तीन सरपंच उपस्थित थे। प्रशिक्षण में उपस्थित सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि  बीडीओ छुट्टी पर हैं। मोबाइल के द्वारा कुछ लोगों को सूचना दी गई थी। कुछ को पत्र भी भेजी गई थी पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम 10 जनवरी से शुरु की गई है जो 18 जनवरी तक चलेगी। 10 जनवरी को सभी प्रखंड कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया, 11 जनवरी को सभी पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दी गई, 12 जनवरी को सभी प्रखंड स्तरीय राजनीतिक दल के अध्यक्षों को, 14 जनवरी को प्रखंड स्तरीय सभी उच्च विद्यालय के शिक्षकों को, 15 जनवरी को सभी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को, 16 जनवरी को सभी मध्य विद्यालय के शिक्षकों को, 17 जनवरी को सभी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका को और 18 जनवरी को सभी एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण दी जाएगी।

 उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिकोण से विभिन्न स्तर पर ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाना है और जागरुकता पैदा करना है।


Spread the news
Sark International School