किशनगंज : एस.पी. किशनगंज ने लिया ऐतिहासिक फैसला

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के एस.पी. कुमार आशीष ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अपराध समीक्षा की बैठक जिला मुख्यालय से हटकर ठाकुरगंज थाना मुख्यालय में आयोजित किया । शायद जिले के लिए यह पहला मौका था, जब अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किसी थाने में हुआ ।

गौरतलब है कि 65 ,70 की दशकों में ब्लाक डेवलपमेंट कमेटी की बैठकों का आयोजन प्रतिमाह पंचायत बदल-बदल कर किया जाता था ।उसी तर्ज पर आज की शुरुआत से यह संकेत मिलने लगे हैं कि भविष्य में थानावार इस बैठक को आयोजित किया जा सकता है । ऐसी सोच के पीछे एस.पी.की नजरें किसी दूरगामी परिणाम पर टिकी हो सकती है । गोष्ठी के बाद आमजनों की समसस्यायों से रु व रु होना । जिसके लिए लोगों को 70 से 85 किलो मीटर दूर जिला पुलिस मुख्यालय जाना पड़ता था । जहां एस.पी. के व्यसतम समय में उनसे मिल पाने की कम संभावनाएं होती थी पर गोष्ठी के माध्यम से प्रायोजित कार्यक्रम से थाना की वास्तविक स्थितियों को जानना, आमलोगों से मिलकर उनकी तकलीफों एवं पुलिस के प्रति उनकी अभिव्यक्ति को समझना संभवतः “पुलिस आपके द्वार ” की परिभाषा को परिमार्जित करना माना जा सकता है । इसके दूरगामी परिणामों की सोच एक आई .पी.एस.पदाधिकारी के अलावे अन्य के पास होना संभव नहीं है ।

फ़ाइल फोटो : किशनगंज पुलिस

गोष्ठी के बाद जारी प्रेस विज्ञप्तिनुसार माह दिसम्बर 2018 की समीक्षापोरांत कुल 189 गिरफ्तारियां पूरे जिले में की गयी है । जिसमें 67 कांडों के अभियुक्तों सहित 121 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक हत्यारोपी भी शामिल है । जबकि पूरे जिले 187 थानाकांडों के विरुद्घ 205 कांडो को निष्पादित करने का उल्लेख किया गया है । जबकि पूर्व घोषित घोषनाओं में पांच से अधिक कांडों के अनुसंधानकर्मियों को एस.पी.के द्वारा पुरष्कृत करना शामिल है । जबकि अगले माह में प्रतिवेदित कांडों को डेढ़ गुणा निष्पादित करने का लक्ष्य दिया गया है ।

उपरोक्तानुसार दिसम्बर माह में कुल 234 वारंट, 30 कुर्की, 02 नीलामपत्र वादों के निष्पादन को उल्लेखित किया गया है । जिसमें विभिन्न थानाओं के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख पंद्रह हजार रु., ओवर लोडिंग वाहनों से दंडशुल्क वसूली आठ लाख, बीस हजार, नौ सौ साठ रुपयों की वसूली की जा चुकी है । वहीं यातायात नियमों के उलंघनकर्ता चालकों से कुल दो लाख सतरह हजार रु.वसूलकर ग्यारह लाख, तिरेपन हजार, सात सौ साठ रु.सरकारी खजाने में जमाकर इसमें इजाफ़ा किया गया है । जिसमें किशनगंज थाना ने प्रथम, बहादुरगंज द्वितीय, गलगलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । वहीं कोटपा से 1200.00 रु.की दंड वसूली करते हुए 247 ली.270 एम.एल.विदेशी शराब, 20 ली.देशी शराब, 71 पशु ,150 किलो गांजा, स्मेक चार पुड़िया, 10 सेलफोन, सहित 15 छोटे बड़े वाहन, देशी कट्टा एक के साथ चार जिंदा कारतूसों को जप्त करने में सफलताऐं हासिल की है । गोष्ठी के बाद आमलोगों से जाम की समसस्यायों से निजात पाने के लिए ट्राफिक रुल्स की अवहेलना करने बालों से दंड वसूलने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है । जबकि ट्राफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त पुलिसबल प्रतिनियुक्त करने की भी घोषणा की ।अन्य शिकायतों के निष्षादन हेतु एस डी पी ओ और पुलिस निरीक्षक ठाकुरगंज को आवश्यक निर्देश दिया ।

वहीं आज की बैठक में मौजूद एस एस बी के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को भारत नेपाल की निगरानी और सघन गस्ती का भी निर्देश दिया ।आज की बैठक में स्थापित सभी थानाओं के थानाध्यक्ष ,पुलिस निरीक्षकों सहित एस डी पी ओ किशनगंज भी मोजूद रहे ।


Spread the news
Sark International School