
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : जिले के एस.पी. कुमार आशीष ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अपराध समीक्षा की बैठक जिला मुख्यालय से हटकर ठाकुरगंज थाना मुख्यालय में आयोजित किया । शायद जिले के लिए यह पहला मौका था, जब अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किसी थाने में हुआ ।
गौरतलब है कि 65 ,70 की दशकों में ब्लाक डेवलपमेंट कमेटी की बैठकों का आयोजन प्रतिमाह पंचायत बदल-बदल कर किया जाता था ।उसी तर्ज पर आज की शुरुआत से यह संकेत मिलने लगे हैं कि भविष्य में थानावार इस बैठक को आयोजित किया जा सकता है । ऐसी सोच के पीछे एस.पी.की नजरें किसी दूरगामी परिणाम पर टिकी हो सकती है । गोष्ठी के बाद आमजनों की समसस्यायों से रु व रु होना । जिसके लिए लोगों को 70 से 85 किलो मीटर दूर जिला पुलिस मुख्यालय जाना पड़ता था । जहां एस.पी. के व्यसतम समय में उनसे मिल पाने की कम संभावनाएं होती थी पर गोष्ठी के माध्यम से प्रायोजित कार्यक्रम से थाना की वास्तविक स्थितियों को जानना, आमलोगों से मिलकर उनकी तकलीफों एवं पुलिस के प्रति उनकी अभिव्यक्ति को समझना संभवतः “पुलिस आपके द्वार ” की परिभाषा को परिमार्जित करना माना जा सकता है । इसके दूरगामी परिणामों की सोच एक आई .पी.एस.पदाधिकारी के अलावे अन्य के पास होना संभव नहीं है ।
