नालंदा : आरजेडी एमएलसी खुर्शीद मोहसिन का निधन, जिले में छाई मायूसी

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/ बिहार : राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी मो० मोहम्मद खुर्शीद मोहसिन का निधन आज सुबह हो गे । इनके निधन की खबर जैसे ही  फैली पूरे जिले में मायूसी छा गई । बताया जाता है कि बीती रात खुर्शीद मोहसिन के सिने दर्द हुआ। लोगों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया, इनका इलाज पटना में किया जा रहा था।

खुर्शीद मोहसिन बहुत ही तेज तर्रार और कद्दावर लीडर माने जाते थे । खुर्शीद मोहसिन का जन्म बिहार के नालंदा जिला के मीरदाद मोहल्ले में हुई थी। उनका घराना सियासत में शुरू से जुड़े रहे । इनके पिता मोहम्मद वसी उद्दीन अहमद, बिहार शरीफ विधानसभा से 1960 से लेकर 1969 तक  प्रतिनिधित्व किए थे। खुर्शीद मोहसिन 1993 से 96 तक बिहार शरीफ नगर पालिका के चेयरमैन बने । बिहार शरीफ नगर पालिका में सबसे कम उम्र के वार्ड मेंबर बनने वाले खुर्शीद मोहसिन ही थे जो 1972 में उन्होंने अपने मोहल्ले का प्रतिनिधित्व किया । आरजेडी के नालंदा जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होने 4 बार सेवा दी।

खुर्शीद मोहसिन मगध विश्वविद्यालय से B A की पढ़ाई करने के बाद राजनीतिक में कूद गए और 2006 से 9 तक भारतीय रेलवे के पीएससी के मेंबर भी रहे, 30 सालों तक लालू परिवार से जुड़े रहे और आखिरकार 23 मार्च 2018 को निर्विरोध एमएलसी चुन लिए गए। लालू प्रसाद प्यार से खुर्शीद मोहसिन को कृषि मंत्री भी कहा करते थे । इसलिए कि लालू के घर की साग सब्जी, भगवानों का देखभाल में पूरी ध्यान आकर्षित करते थे।

उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए राजद के नगर अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद अंसारी ने बताया कि रात में सीने में दर्द के बाद हॉस्पिटल दाखिल कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दी गई। कल 12 जनवरी को 10:00 बजे उनकी पार्थिव शरीर को विधानसभा में रखा जाएगा। उसके बाद 10:30 बजे राजद कार्यालय पटना में अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को रख कर रखा जाएगा । 1:00 बजे बिहार शरिफ उनके निवास स्थान पर लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा । 4:00 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।


Spread the news