दरभंगा : इसे कहते है कुदरत का करिश्मा, कही पानी के लिए हाहाकार तो कही पानी से नुकसान

Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : जी हाँ, बिल्कुल इसे ही कहते है कुदरत का करिश्मा। जहाँ कमोबेश पूरे ज़िला से नल के सूखने की शिकायत मिल रही है तो कही बिना सीजन पानी के आने से फसलों को नुकसान हो रहा है।

प्राप्त सूचना अनुसार बेनीपुर प्रखंड के तरौनी पंचायत के कररा बिलिया बांध चौर में कोसी नहर से बिना सीजन के पानी आ जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिस कारण हजारों एकड़ में लगे गेहूं के लहलते फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। गेंहू की फसल डूबने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 इसकी सूचना स्थानीय मुखिया त्रिवेणी महतो एवं उप मुखिया अजय तिवारी, वार्ड सदस्य शमशे आलम एवं अन्य किसानों ने बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिए है। उस प्रभावित जगहों का अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बेनीपुर द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और इस समस्या के स्थायी निदान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।


Spread the news