मधेपुरा/बिहार : केंद्रीय कर्मचारी महासंघ दिल्ली एवं संयुक्त डाक संघर्ष समिति पटना के आवाहन पर मंगलवार को दो दिवसीय जिले के मुख्य डाकघर एवं 17 उप डाकघर हड़ताल पर चले गए हैं। जिसकी अध्यक्षता पीए मुन्ना कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर मुन्ना कुमार ने कहा कि सरकार हम लोगों के साथ शोषण कर रही है। हम लोगों का नई पेंशन नीति को हटाकर पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए। साथ ही एक जनवरी 2016 से बकाया आवास भत्ता भुगतान किया जाए। वही संजीव कुमार ने कहा कि हमारी हड़ताल से इस जिले में करोड़ों का नुकसान हो रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागों, मंत्रालयों में खाली पदों पर अविलंब बहाली एवं पांच सालों से रिक्त पदों की समाप्ति को बंद करना चाहिए। प्रदीप सर्किल उपाध्यक्ष चंचल कुमार ने कहा कि सरकार को ग्रामीण डाक सेवकों को अन्य केंद्रीय कर्मचारी की भांति सभी सुविधाएं प्रदान करना, कमलेश चंद्रा की सिफारिशों को लागू करना एवं सभी दैनिक एवं ठेकेदारी प्रथा के तहत बहाल मजदूरों का स्थायीकरण करना चाहिए। नंदनी कुमारी ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय कर्मचारियों की भांति क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देना होगा।
मौके पर कुमार अमरदीप, आशा रमन, दीप नारायण रजक, मुन्ना कुमार, संजीव कुमार, चंचल कुमार, नंदनी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।