मधेपुरा : ऑटो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, तीन भाई-बहन बुरी तरह जख्मी, दो रेफर

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के बुधामा ओपी क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर गौठ बस्ती मंदिर के पास ऑटो बाइक के टक्कर में पिपड़ा कड़ौती पंचायत के छर्रापट्टी निवासी सुरेन्द्र राय के दो पुत्र 22 वर्षीय सोनु, 17 वर्षीय मोनु और 19 वर्षीय एक पुत्री पुजा कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इन तीनों भाई बहन को सर गंभीर चोटें भी आई।

मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने दुरभाष पर तत्काल बुधामा ओपी प्रभारी राकेश पासवान को सूचना दिया। सूचना मिलते हीं ओपी प्रभारी राकेश पासवान तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस वाहन से इलाज के लिए घायलों को उदाकिशुनगंज पीएचसी पहुँचाया। सोनु और मोनु दोनों भाइयों को सर और जबड़े में गहरी चोट से हालत खराब होने के कारण चिकित्सा प्रभारी ने बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया है। दोनों भाइयों का स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। वहीं पुजा खतरे से बाहर है जिसका इलाज उदाकिशुनगंज पीएचसी में चल रहा है।

जानकारी अनुसार ऑटो सवार व्यक्ति कैलाश सिंह बैजनाथपुर बुधामा निवासी गांव-गांव जाकर धान से चुरा बदलने का व्यवसाय करता है। हर रोज की तरह व्यव्सायी अपने काम पर निकले थे कि रास्ते में अचानक टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद टेम्पो ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा व्यवसायी और टेम्पो सहित क्षतिग्रस्त बाइक भी पूलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर ठोकर नहीं होने के वजह से रोजाना अनियंत्रित तेज गति वाहन के टक्कर होने के वजह से आक्रोशित होकर घटना स्थल पर सड़क को जाम कर 1 घंटा तक हंगामा किया। ओपी प्रभारी राकेश पासवान के समझाने बूझाने पर ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया।

मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर वाहन चालक हेलमेट पहना होता तो इतनी बुरी तरह से घायल नहीं होता। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घायल की माँ तो रोते-रोते अस्पताल तक पहुंच गई। कई बार बेटे को जख्मी हालत में देख बेहोश भी हो गई। अस्पताल परिसर में घायल तीनों भाई बहनों को देखने लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई।


Spread the news
Sark International School