
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत तड़के सुबह घने कोहरों के बीच ट्रेंकलारी और आटो की आमने सामने हुई टक्कर में मौके पर हीं तीन की मौत हो गयी । जबकि किशनगंज अस्पताल में गंभीर रुप में घायल ने भी दम तोड़ दिया है । वहीँ तीन को रेफर किये जाने के बाद उसका ईलाज चल रहा है ।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह सात बजे घने कोहरों के बीच प्रखंड के नबाब जागीर बनगामा बस पड़ाव के निकट उक्त दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बाईं तरफ से लोहागड़ा हाट जा रही आटो (सं.बी आर 11 पी ए 9201) को सामने से ट्रेंकलारी (सं. ए एस 05 सी 262) ने जोरदार टक्कर मार दी । आटो बाईं तरफ थी और ट्रेंकलारी भी बिल्कुल बायें से हीं आ रही थी । जिससे यह भयानक दुर्घटना घटी ।
