मधेपुरा : केपी कॉलेज के संस्थापक स्व कमलेश्वरी प्रसाद यादव की 117 वीं जयंती काॅलेज परिवार द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केपी कॉलेज के संस्थापक व संविधान सभा के सदस्य स्व कमलेश्वरी प्रसाद यादव की 117 वीं जयंती काॅलेज परिवार के द्वारा शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बीएनएमयू के कुलपति डॉ एके राय और विशिष्ट अतिथि बीएनएमयू के प्रतिकूलपति फारूक अली थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने कमलेश्वरी बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  समाधि स्थल पर पूष्प अर्पित किया। समारोह में छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ एके राय ने कहा कि कमलेश्वरी बाबू एक महान शिक्षाविद व्यक्ति थे। कोशी क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने वाले थे। जिन्होंने शिक्षित समाज के निर्माण के लिए काॅलेज का स्थापना की। पूरे कोशी क्षेत्र में कमलेश्वरी बाबू का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर अभिभावकों को ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही छात्र अपने माता – पिता का नाम रौशन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर केपी काॅलेज में सृजित पदों पर शिक्षक व कर्मी को नियुक्त किया जाऐगा। काॅलेज में शैक्षणिक माहौल कायम किया जाऐगा। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता केपी महाविधालय के प्राचार्य डॉ जयनंदन प्रसाद यादव एवं मंच संचालन अरविंद लाल दास ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्रा अभिलाषा कुमारी और सपना कुमारी के द्वारा स्वागत गान से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जयनंदन प्रसाद यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कम समय में कालेज को शिक्षा व चौहुमुखी विकास के दिशा में अग्रसर कर लिया हूं। चुनौती भरा समय को स्वीकार करते हुए विकास की राह पर ले जा रहा हूं। इस महाविधालय के विकास को लेकर जो करना पड़े मैं वो करूंगा।

वही बीएनएमयू के प्रतिकूलपति फारूक अली ने कहा वे जीवन भर शिक्षा का अलख जगाते रहेगें। शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना एवं शिक्षा के क्षेत्र में कमलेश्वरी बाबू द्वारा किए गए कार्यो को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वही कार्यक्रम के दौरान जिले के जाने माने गजल गायक रौशन कुमार के द्वारा तुम मुझे यूं न भुला पाओगे और भजन चदरिया झीनि रे झीनि की प्रस्तुती से लोग मंत्रमुग्ध हो गये। साथ ही अन्य छात्र – छात्राओं के द्वारा  भजन, गजल एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्रा सालू कुमारी, चंदा रानी, कृति सिंह, सुगंघा कुमारी और पूजा ने भी कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

समारोह को केपी कालेज के पूर्व प्राचार्य केएस ओझा, डॉ महेंद्र खिरहरी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

मौके पर अतिथि केपी महाविधालय के पूर्व सचिव अभय कुमार, बीएल स्कूल के एचएम डा. रूद्रधर झा नवल, नपं पार्षद रामजी साह, अम्बिका कालेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार, राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, सेवानिवृत शिक्षक दिवाकर लाल दास, प्रभात कुमार, प्रो. नागेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव, फौजी जेडी यादव, मिथिलेश कुमार आर्य, मुखिया अभय कुमार गुड्डू, गणेश मानव, डॉ दीपक कुमार, नीरज कुमार निराला, प्रो शिवा शर्मा, प्रो. विजय कुमार पटेल, प्रो. महेंद्र मंडल, देवाशिष देव, अलीअहमद मंसूरी, प्रो शिलेंद्र कुमार पाठक, प्रो. सुशांत कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Spread the news