मधेपुरा : कार्यपालक सहायक के निधन पर डीएम की अध्यक्षता में शोकसभा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायती राज विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक चंदन कुमार के निधन पर गुरुवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, एडीएम उपेंद्र कुमार सहित समाहरणालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट मौन धारण कर चंदन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

चंदन कुमार की मौत मंगलवार की रात पटना की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई । वर्तमान में वह बिहारीगंज प्रखंड में कार्यपालक सहायक के पद पर पंचायती राज विभाग में कार्यरत थे ।

मौके पर डीएम ने कहा कि अंचल, प्रखंड एवं समाहरणालय परिवार चंदन की असामयिक एवं दुखद निधन से आहत एवं मर्माहत है । उनके प्रति शोक संतप्त परिवार के लिए ईश्वर से कामना करते हैं कि उन्हें शांति दें, इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें ।


Spread the news
Sark International School