मधेपुरा : R.R. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धापूर्वक मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित आर० आर० ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में सावित्री बाई फूले की जयंती काफी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिसमें बच्चो को सावित्री बाई फुले द्वारा किए गए महान कार्यों को विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सावित्री बाई फुले शिक्षा से समाज को जोड़ने तथा महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को लाकर एक मिसाल क़ायम किया तथा भारत में प्रथम लड़कीयों के लिय स्कूल खोला और महिलाओं को पढ़ने लिखने का अधिकार दिलाया, जो हमारे समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं महिलाओ को शिक्षा का अधिकार दिलाया तथा सावित्रीवाई फूले द्वारा स्कूल निर्माण कर समाज में एक क्रांति लाने का काम किया गया।

इस दौरान बच्चो तथा सभी शिक्षिकों और निदेशक के द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किया गया। स्कुल के निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि हमें साबित्री बाई फूले के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए और सभी छात्रों से कहा कि आप समाज की नीव हैं। आपको अपने अंदर बदलाव लाकर समाज के हरेक वर्ग के लोगों को साथ लेकर बढ़ना होगा तभी हमारा समाज सम्पूर्ण रूप से विकसित होगा। वहीं वरिष्ठ शिक्षक  सी० एल० यादव ने कहा कि ज्योतिवा फूले और साबित्री बाई फुले ने वर्षो पहले जो प्रयास किया था वह आज रंग ला रहा है और हमारा समाज बदल रहा है। इस प्रकार महिला शिक्षिकों के रूप में उन्हें हम उन्हें जानते है।

इस अवसर पर मोहन प्रसाद यादव, मनोरंजन भारती, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सुधांशु कुमार, आशीष कुमार, जे० पी० यादव, पंकज कुमार, आशीष कुमार, मो० रईश, अनिशा मेम, लक्की मेम, नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School