नालंदा : राजगीर में डकैती की योजना बनाते एक राइफल, एक कट्टा, तीन कारतूस, 237515 नगद समेत पांच गिरफ्तार

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : राजगीर पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना क्षेत्र के शाहपुर आईटी कॉलेज के पास कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे उसे दौरान पुलिस ने धर दबोचा।

बाताया जाता है कि नालंदा पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पुरीका को गुप्त सूचना मिली कि राजगीर थाना क्षेत्र के शाहपुर में कुछ अपराधिक लोग किसी योजना बनाने में सनलिप्त हैं, जिसके बाद तत्पर कार्रवाई करते हुए राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई । जिसमें अपराध की योजना बनाते ही 5 अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से एक देशी राइफल एक कट्टा तीन जिंदा कारतूस 5 मोबाइल 3 मोटरसाइकिल समेत₹237515रू नगद बरामद किया गया ।

इन अपराध कर्मियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराधिक घटना में संलिप्तआ को स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सिलाव थाना में हुई डकैती में भी शामिल थे। जिसका सिलाव थाना कांड संख्या 272/18 है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में सोनू कुमार पिता रघुनंदन यादव ग्राम कबीरपुर जिला शेखपुरा, बबलू कुमार पिता अवधेश प्रसाद ग्राम डुमरी थाना राजगीर, सच्चिदानंद कुमार पिता सुनील यादव, रौशन कुमार पिता मिथिलेश यादव, पंकज कुमार पिता नवल यादव शाहपुर राजगीर के रूप में पहचान की गई ।

इस तरह राजगीर पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में डाल दिया।


Spread the news