मधेपुरा : बिहार सरकार की नींद नहीं खुली तो होगा विशाल धरना प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को मधेपुरा परियोजना कार्यालय के समक्ष जिला अध्यक्ष अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन किया गया।

ज्ञात हो कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पांच दिसंबर से सेविका सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। अपनी मांगों से अवगत कराते हुए जिला अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कहा कि सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करना, जब तक सरकारी दर्जा नहीं मिलता तब तक सेविका को 18 हजार सहायता को 12 हजार मानदेय दिया जाए, बिना भौतिक सत्यापन के पोषाहार राशि की वसूली पर रोक लगाई जाए, मानदेय का न्यूनतम वेतन निर्धारण के आधार पर नियमित भुगतान के साथ – साथ लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान करना सहित अन्य मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

 उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर बिहार सरकार की नींद नहीं खुली और बहरी बनी रही तो आठ एवं नौ जनवरी को जिला मुख्यालय में सड़क जाम कर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

मौके पर निशी सरोज, कविता, अलीशा, नूतन, आशा, क्रांति, सविता, मधु, अमिता, रेनू, वंदना, संजूसा, नीलू, इना, रेखा, आशा, प्रभा, करुणा, पुष्पलता, संध्या, मीना, रीता सहित अन्य सेविका सहायिका मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School