सुपौल/बिहार : सोमवार को समाहरणालय स्थित टी0सी0पी0 भवन, सुपौल में वैद्यनाथ यादव, जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों के हितार्थ आयोजित चलंत न्यायालय एवं दिनांक 27.12.2018 को निर्धारित बैठक के पूर्व प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त, सुपौल, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल, सिविल सर्जन, सुपौल, जिला कृषि पदाधिकारी, सुपौल एवं जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक सर्वप्रथम जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अपर आयुक्त, निःशक्तता, बिहार, पटना के पत्रांक 907, दिनांक 06.12.2018 के आलोक में डाॅ0 शिवाजी कुमार, राज्य आयुक्त, निःशक्तता, बिहार, पटना का सुपौल जिला में दिव्यांगजनों के हितार्थ आयोजित निर्धारित कार्यक्रम के बारे में बताया गया।
बैठक में जिन विभागों से निर्धारित बैठक से संबंधित प्रतिवेदन जमा किया गया था। उन विभागों की विगत तीन बर्षों में दिव्यांगजनों के लिए किये गये कार्य/दिये गये लाभ की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। साथ की जिले के कुछ विभागों द्वारा प्रतिवेदन नहीं समर्पित किये जाने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें अविलंब प्रतिवेदन समर्पित उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।