दरभंगा : नेहरा पूर्वी पंचायत खुले में शौच से हुआ मुक्त, 22 में 5 पंचायत खुले में शौच से मुक्त

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एव स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार पंचायत खुले में शौच से मुक्त किया जा रहा है। बाईस पंचायत में पाँच पंचायत खुले में शौच से मुक्त हुआ। सोमवार को नेहरा पूर्वी पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया।

आयोजित समारोह कार्यक्रम पंचायत भवन सह थाना परिसर में मुखिया बबीता कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार राय, डीपीआर भारत भूषण तिवारी, बीसी संदीप कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मनोज कुमार राय ने मुखिया बबीता कुमारी के साथ सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छताग्रही को फूलमाला, चादर, टोपी, पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खुले में शौच करना समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप था। अब पंचायत के अधिकांश लोग घरो में शौचालय का निर्माण हो गया है।ऐसे में लोग अपनी-अपनी पुरानी आदत छोड़कर घर में बने शौचालय का उपयोग करे। जो लोग शौचालय नही बनाये है वह शीघ्र बनवा ले। इसमे आपका और पूरी समाज का भलाई है क्योंकि खुले में शौच करने से उत्पन्न होने वाली अनेक प्रकार की बिमारियो का सामना खुद और दूसरे को करना पड़ता है?खासकर बच्चो को भी शौचालय में जाने की आदत डालने की सलाह दी। सोचने वाली बात यह कि अभी तक बाईस पंचायत में मात्र पाँच पंचायत ही खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है।जबकि आगामी सरकार के दिशा-निर्देश से 31 दिसम्बर तक पुरे प्रखण्ड को खुले में शौच से मुक्त करना है। क्या सम्भव हो पाएगी छह: दिन में सत्रह पंचायत या हवा-हवाई बन कर रह जाऐगी?

मौके पर उपमुखिया प्रमिला देवी, स्वाक्षताग्रही भीम कुमार चौपाल, संजीत कुमार राम, हरेराम झा, गौरव कुमार दास, रिंकू कुमारी, रेणु कुमारी, सभी वार्ड सदस्य शान्ति देवी, प्रेम सहनी, सत्येन्द्र साफी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School