सहरसा : एम्स मांग नहीं सहरसा का अधिकार है-विनोद कुमार झा

Sark International School
Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : कोशी में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवं एम्स निर्माण की मांग को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्व आंदोलन के तहत सोमवार से स्थानीय वीर कुँवर सिंह चौक पर एम्स निर्माण सँघर्ष समिति के बैनर तले 7 दिवसीय जन सत्याग्रह शुरू हुआ । सत्याग्रह की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता विनोद कुमार झा ने कहा कि एम्स मांग नहीं सहरसा का अधिकार है। कोसी वासी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है जिसके कारण लोग समय से पहले मौत के मुंह में बीमारी से जा रहे है।

निर्माण समिति के संरक्षक पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने कहा कि सहरसा एम्स का हक नहीं छीना जाना चाहिए । यह महाप्रलय का क्षेत्र है। श्री आनंद ने कहा कि अभी तक एम्स निर्माण के लिए किसी भी ज़िले का नाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। सरकार के मापदंड के हिसाब से केंद्र सरकार को 4 ज़िलों का नाम भेजा गया गया और केंद्र की टीम के सर्वे करने के बाद जो ज़िला सभी मापदंडों को पूरा करती है तब उस ज़िले की घोषणा की जायेगी । आज से चले 7 दिवसीय सत्याग्रह में विनोद कुमार झा, प्रवीण आनंद, नीरज राम,धीरेंद्र कुमार बैठे है।
इस सत्याग्रह में कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, समाजसेवी सुभाष गांधी, शिव प्रसाद केशरी, बच्चा कामत, परशुराम ठाकुर, लक्ष्मण झा, विजय कुमार, डॉ० कृष्ण वल्लभ कुमार, गुंजन कुमार, संतोष कुमार, कैलाश साह मदन यादव, जय प्रकाश साह, संजीत कुमार, जेपी शर्मा, गुडु यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School