मुंबई : कुणाल सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ का ट्रेलर आउट

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

मुंबई : भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ का ट्रेलर मुंबई में आयोजित भोजपुरी अवार्ड समरोह में सितारों और दर्शकों के बीच ट्रेलर को लांच किया गया । कुणाल सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं ‘चोर मचाये शोर’ में बहुत मजा आने वाला है। इसमें कॉमेडी, एक्‍शन, रोमांस का जबरदस्‍त लोगों को मिलेगा। यह एक दम अलग जोनर की फिल्‍म है। ऐसी फिल्‍में भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कम ही बनती है। इस में मेरा बेटा आकाश सिंह यादव मुख्य भूमिका में है जिन के साथ रानी चटर्जी और अंजना सिंह रोमांस करते नजर आएगी ! इस फिल्म का ट्रेलर यशी म्यूजिक से रिलीज़ किया गया है !
वहीं फिल्म के अभिनेता आकाश सिंह यादव ने कहा कि रानी चटर्जी और अंजना सिंह के साथ काम करके बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला इन दोनों से वे दोनों साफ दिल इंसान हैं। सेट पर उनके इंवाल्‍वमेंट को देखकर मैं दंग रह गया। फिल्‍म ‘चोर मचाये शोर’ में हमारी केमेस्‍ट्री कमाल की है,जो लोगों को पसंद भी आयेगी। फिल्‍म कई लव सीन भी शूट किये गए हैं ,जिसके लिए मैं शुरू में नर्वस था। मगर उन्‍होंने मुझे बहुत सहयोग दिया, जिससे मैं यह कर सका। मैं बस फिल्‍म को लेकर इतना ही कहना चाहूंगा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है ,दर्शक उसे जरूर देखें। इस फिल्‍म की शूटिंग मुंबई में की गई है ! फिल्म के एक से बढ़ कर एक मार धाड़ है ! फिल्म बहुत बड़ी मल्टिस्टारर है जो बहुत बड़ी बजट की फिल्म है !
साई आशावरी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता -कुणाल सिंह,निर्देशक -अनिकेत मिश्रा ,गीत -प्यारे लाल यादव ,आज़ाद सिंह,संतोष पूरी,संगीत -मधुकर आनंद,छायांकन- त्रिलोकी चौधरी ,फाइट -दिलीप यादव ,डांस मास्टर -संजय कोर्बा ,प्रोडक्शन कंट्रोलर -राकेश दास बम बम और प्रचारक- संजय भूषण पटियाला है !
फिल्म के मुख्य कलाकार है आकाश सिंह यादव ,रानी चटर्जी,अंजना सिंह,काजल राघवानी,प्रियंका पंडित ,अवधेश मिश्रा,मनोज टाईगर,संजय सिंह,कुंदन गुप्ता ,आर.के.गोस्वामी ,गोपाल राय,के.के.गोस्वामी ,संजय वर्मा ,बृजेश त्रिपाठी ,दिलीप सिन्हा,राज कपूर शाही,नौशाद आलम,सनी सिंह ,बबली गोस्वामी ,राज सोनी ,पारस आदि भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे।


Spread the news
Sark International School