
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पुलिस ने शनिवार की रात गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर मीरगंज चौक से धान लदे ट्रक को जब्त किया गया। व्यापारी और चालक व खलासी को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को एमओ के देख रेख में ट्रक को अनलोड कराया गया। जिसमें 184 बोरा अड़वा चावल और 203 बोड़ा धान बरामद हुआ।
बताया गया कि बीआर 43 जी 3787 दस चक्का ट्रक में कलाबाजारी का चावल मधुवन तुरकाही के मां अम्बे इन्टरप्राइजेज से लोड कर गुलाब बाग जाया जा रहा था। इसी बीच मुरलीगंज के मीरगंज चौक पर गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। वहीँ मधुवन वार्ड एक निवासी व्यापारी प्रदीप कुमार साह, लाहोना पस्तपार के चालक मो शमशाद और खलासी मो शाहनबाज को हिरासत लिया गया है।
