वैशाली :  लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात कुख्यात गिरफ्तार

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : काफी दोनों से सिरदर्द बने सात लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लूटेरों में शामिल सूरज सहनी, जिसे पूर्व में लालगंज और बिदुपुर थाना कांड संख्या में भी जेल भेजा जा चुका है।

गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई किये जाने की बात मीडियाकर्मियों को बतलाते हुए रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि सभी पकड़े गये अपराधी शातिर हैं और विभिन्न थाना कांडों में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है। रतनपुरा मध्य विद्यालय से सटे एक खाली परिसर से उन्हें रेड टीम ने अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया है।

 छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह और लालगंज थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज समेत अन्य शामिल रहे। उन्हें प्रेस वार्ता कर रहे अधिकारी ने उनकी सफलता पर उत्साहित भी किया है। सभी पकड़े गए अपराधी लूट और डकैती कांडों के आरोपी हैं। जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टे और पांच हज़ार रुपये नकद भी बरामद किए।

गिरफ्तार अपराधियों में तुर्की ओपी के छाजन निवासी देवलाल सहनी का पुत्र हरिसूदन सहनी, गोरौल थाने के कबीरपुर निवासी प्रेम कुमार सहनी का पुत्र रवि कुमार, लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी देवलाल सहनी का पुत्र विनय कुमार, उसी गांव के नन्दलाल सहनी का पुत्र सूरज सहनी और जगलाल सहनी का पुत्र राकेश कुमार, वैशाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी रामेश्वर सहनी का पुत्र धर्मेंद्र सहनी और लालगंज थाना क्षेत्र के बर्बन्ना निवासी दिनेश शर्मा का पुत्र अरविंद शर्मा शामिल है। सभी पकड़े गए आरोपी भगवानपुर, तुर्की ओपी और लालगंज थाना कांडों में संलिप्त रहे थे। कई संगीन आरोपों को देखते हुए इनपर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Spread the news