मधेपुरा : डॉ. असीम प्रकाश ने राज्य स्तर पर मधेपुरा को किया गौरवान्वित “स्वास्थ्य उत्कृष्टता पुरस्कार” से हुए सम्मानित   

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा /बिहार : अपने बेहरत स्वास्थ्य सेवा के बदौलत डॉ. असीम प्रकाश ने मधेपुरा को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। रविवार को पटना के होटल मोर्या में दैनिक जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंडल पाण्डेय और पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने बिहार के परिवेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर मधेपूरा के सबसे चर्चित और सेवा भावना के साथ स्वास्थ्य सेवा प्रदान के लिए प्रसिद्ध युवा डॉ. असीम प्रकाश को  “स्वास्थ्य उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया है। डॉ. श्री प्रकाश के सम्मानित होने पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और उनके शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

“ द रिपब्लिकन टाइम्स” से बात करते हुए डॉ. असीम प्रकाश ने कहा कि निश्चत तौर पर यह लम्हा मेरे लिए काफी ख़ुशी का लम्हा है, लेकिन इस उपलब्धि का श्रय मेरे अभिभावक, शिक्षक, मेरी पत्नी, मेरे फैमली मेंबर के अलावा मेरे दोस्तों और शुभचिंतकों को जाता है क्योंकि आज मैं जो भी हूँ उन्हीं लोगों की दुआ और आशीर्वाद के बदौलत हूँ।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर सेवा भावना के साथ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मुझे दिली सुकून मिलता है और मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि लोगों का जो विश्वास डॉक्टर के प्रति हैं वह बरकरार रहे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School