नालंदा : जुमलेबाजों की नहीं सच्चे वालों की आने वाली है सरकार- गहलोत

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिला के बिहार शरीफ के श्रमिक कल्याण के मैदान में कांग्रेस के द्वारा मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन में बिहार शिव के पूर्व एमएलए सैयद नौशाद उन्नई उर्फ पप्पू खान पूर्व बिहार शरीफ असेंबली के राजद उम्मीदवार आफरीन सुल्ताना और पूर्व एमएलए चंडी रामचरित्र प्रसाद के साथ करीब दर्जनों पूर्व वार्ड पार्षद और मुखिया के अलावा सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गहलोत ने कहा कि देश को अब जुमलाबाजो सरकारों की जरूरत नहीं है बल्कि सच्चे और गरीब किसान छात्र नौजवान को लेकर चलने वाली सरकार की अब जरूरत है। उन्होंने कहा की जुमले बाजों की सरकार से देश की जनता ऊब चुकी है और उसी का परिणाम है कि मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है क्योंकि देश की जनता अब कांग्रेस की ओर देख रही है  और देश की जरूरत अब कांग्रेसी है।

उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार शुक्ल होने के बावजूद भी भाजपा के गोद में जाकर बैठे हुए हैं।इस मौके पर बिहार के असेंबली स्पीकर सदानंद सिंह ने कहा कि अब पुरे देश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है, जुमलेबाज और धोखेबाज सरकार से देश की जनता उब चुकी है और एक सच्चे सरकार की जरूरत को आंक रही है।

इस मौके पर बिहार चुनाव प्रभारी डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नालंदा जिला से ही नीतीश की पार्टी जदयू की करारी शिकस्त होगी अब देश की जनता भाजपा और नीतीश के झांसे में आने वाली नहीं है, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मोहन झा ने कहा कि पप्पू खान जैसे नौजवान लीडर के आने से जिले में कांग्रेस और मजबूत हुई है और आने वाले समय में नर्मदा सीट भी कांग्रेस जीतेगी।

कांग्रेस के मिलन समारोह में नौशाद उन नबी उर्फ पप्पू खान साबिक एमएलए और आफरीन सुलताना साबिक राजद उम्मीदवार  सहित रामचंद्र प्रसाद के अलावे दर्जनों पूर्व वार्ड काउंसलर और मुखिया ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया।


Spread the news
Sark International School