किशनगंज : बहादुरगंज थाना के नए SHO ने बाबा असद वारसी के मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र के अमन चैन की दुआ मांगी

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

बहादुरगंज के नए एस०एच०ओ० सुमन कुमार सिंह पूर्व में मधेपुरा के चौसा, सिंहेश्वर के अलावा सुपौल जिले के रतनपुरा, मरौना, राघोपुर के  रह चुके हैं थानाध्यक्ष

बेहतर पुलिसिंग के लिए मधेपुरा के तत्कालीन डीएम मोहम्मद सोहैल के हाथों हो चुके हैं सम्मानित

किशनगंज/बिहार :  जिले के बहादुरगंज थाना में  पदस्थापित नये एस०एच०ओ० ने अपनी कुर्सी संभालने के बाद इलाके में अमन व शांति कायम रखने के लिए पीर बाबा असद वारसी के मजार पर  चादरपोशी की और दुआएं मांगी। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की भनक आम लोगों को बिल्कुल नहीं थी, पर शाम ढलते-ढलते यह खबर सबको पहुंचने लगी और सबों ने पीर बाबा से एस०एच०ओ० की अपील को कबूल करने के लिए दुआऐं मांगी। पीर बाबा वारसी की मजार पर मौजूद बाबा के मुरीदों का कहना है कि यह पहला मौका था जब किसी थानेदार ने पीर बाबा से इलाके की सलामती की दरख्वास्त की हो।

मधेपुरा दौरे के दौरान मृत्युंजय कुमार सिंह और चौसा के पूर्व थान्ध्यक्ष सुमन कुमार सिंह

गौरतलब है कि मधेपुरा जिला से स्थानांतरित होकर किशनगंज जिला के बहादुरगंज थाना की जिम्मेदारी संभालने वाले सुमन कुमार सिंह ने इससे पूर्व कई थानों की थानेदारी की है और हर जगह अपनी कार्यशैली से अपने मातहत थानों में अमन शांति स्थापित किया है, यही कारण है कि मधेपुरा जिला के कई थानाओं के लोग बड़े ही शिद्दत से उन्हें आज भी याद करते हैं। मधेपुरा जिला का चौसा थाना, जहां आज भी अपराधियों का बोलबाला रहा है, वहां भी सुमन कुमार सिंह ने अपनी कार्यशैली और जुझारूपन के कारण अपराधियों का जीना मुहाल कर दिया था। यही कारण है कि उन्होंने काफी शोहरत पायी।

तत्कालीन डीएम के हाथों भी हुए हैं पुरस्कृत

सुमन कुमार सिंह ने बतौर पुलिस अफसर काफी शोहरत कमाई है। 22 दिसम्बर 2017 को मशहूर पत्रकार हरदिल अजी़ज मरहूम देवाशीष बोस की याद में  “द रिपब्लिकन टाइम्स” द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में तत्कालीन जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल ने उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में जिला के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी।

 2009 बैच के एस०आई० सुमन कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले ही किशनगंज जिले में अपना योगदान दिया है और पीर बाबा के मजार पर आकर चादरपोशी कर बहादुरगंज की आम अवाम को शांति का पैगाम दे दिया है। पूर्व में अपने कुशल नेतृत्व के दम पर अपराधियों की नाक में दम कर देने वाले सुमन कुमार नई जगह पर कितने कारगर और कामयाब साबित होंगे, यह तो समय ही बताएगा।


Spread the news