
वरीय उप संपादक
बहादुरगंज के नए एस०एच०ओ० सुमन कुमार सिंह पूर्व में मधेपुरा के चौसा, सिंहेश्वर के अलावा सुपौल जिले के रतनपुरा, मरौना, राघोपुर के रह चुके हैं थानाध्यक्ष
बेहतर पुलिसिंग के लिए मधेपुरा के तत्कालीन डीएम मोहम्मद सोहैल के हाथों हो चुके हैं सम्मानित
किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज थाना में पदस्थापित नये एस०एच०ओ० ने अपनी कुर्सी संभालने के बाद इलाके में अमन व शांति कायम रखने के लिए पीर बाबा असद वारसी के मजार पर चादरपोशी की और दुआएं मांगी। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की भनक आम लोगों को बिल्कुल नहीं थी, पर शाम ढलते-ढलते यह खबर सबको पहुंचने लगी और सबों ने पीर बाबा से एस०एच०ओ० की अपील को कबूल करने के लिए दुआऐं मांगी। पीर बाबा वारसी की मजार पर मौजूद बाबा के मुरीदों का कहना है कि यह पहला मौका था जब किसी थानेदार ने पीर बाबा से इलाके की सलामती की दरख्वास्त की हो।
